scorecardresearch
 

सामने आया VIDEO, रणवीर ने किया दीपिका से प्यार का इजहार

दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर ने किया प्यार का इजहार, देखें मजेदार VIDEO

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जब भी साथ नजर आते हैं, फैन्स इस जोड़ी की केमिस्ट्री को भूला नहीं पाते हैं. करीब चार साल से रिलेशनशि‍प में नजर आने वाली ये जोड़ी हमेशा से ही अपने अफेयर के खुलासे को लेकर सामने नहीं आई है. हां लेकिन एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार कई बार इस रिश्ते की सच्चाई बयां करता आया है, फिर चाहे वो रणवीर का एयरपोर्ट पर दीपिका का इंतजार करना हो या फिर अवॉर्ड शो में एक दूसरे को चियर अप करना हो.

रेस्तरां में लड़ पड़े दीपिका और रणवीर सिंह, ब्रेकअप की चर्चा

पिछले दिनों रणवीर के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए दीपिका ने कहा था कि जब वह दोनों साथ हो तो उन्हें फिर किसी तीसरे की जरूरत नहीं होती. अब रणवीर ने दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार एक वीडियो के जरिए किया है. इस वीडियो में रणवीर दीपिका के लिए इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर के इस वीडियो पर दीपिका का रिएक्शन भी दिखाया गया है. वीडियो देखने पर दीपिका कह रही हैं- such a clown.

Advertisement

रणवीर संग रिश्तों पर दीपिका- 'हम साथ हैं तो हमें किसी और की जरूरत नहीं'

वीडि‍यो में रणवीर दीपिका के बारे में कहते नजर आ रहे हैं- मंदिर में हो एक जलता दिया, यानी की दीपिका, दीपिका जैसे आपने अपने करोड़ों फैन्स की जिंदगी में उजाला बन कर आई, आप मेरी जिंदगी में भी उजाला बनकर आईं. मैं ऊपर वाले से ही दुआ करूंगा की ये उजाला हमेशा आपकी जिंदगी में रहे, आप हमेशा खुश रहें. आप जैसा दुनिया में कोई नहीं है.'

Update: 🎥 Ranveer Singh's special message for Deepika Padukone on #LuxGoldenDivas 'Your like a glowing ray of light, you bring light into my life ' ❤️ Tfs @ranveersinghtbt 😘

A post shared by RanveeriansWorldwide (@ranveeriansfc) on

रणवीर-दीपिका की डिनर डेट पर पहुंचे युवराज. देखें क्या किया दीपिका ने

फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला में नजर आए दीपिका रणवीर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अगली फिल्म बाजीराव में दोनों की केमिस्ट्री ने इस कपल को दर्शकों के बीच बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी बना दिया.

ये स्टार कपल अपनी अगली फिल्म पद्मावती में नजर आने वाला है. फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के कारण फिलहाल रिलीज डेट टाल दी गई है. यहां तक कि फिल्म में काम करने को लेकर दीपिका को मारने तक धमकी भी दी जा रही है. इस तर‍ह के माहौल के बीच रणवीर का दीपिका के लिए ये प्यार भरा वीडियो दीपिका और उनके फैन्स के लिए मूड फ्रेश करने का काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement