स्क्रीन पर रौशनी चमकती है. एक स्वघोषित हंक ओह माई गॉड कहते हुए उत्तेजना और खुशी के चरम में अपनी कमर को आगे की तरफ झटका देता है. फिर बताता है अपने चार्म की कहानी. जालिम जमाने की रवायतों पर मिट्टी डालता है. कहता है क्यों लवर्स के लिए मुहब्बत एक सजा है. बारिश को गिरने दो. मैं रोक नहीं पाता खुद को.
बात संकेतों तक नहीं रहती. रैप गीत आगे बढ़ता है और कहता है...
इस ताले की चाबी को तू जेब में रख.
क्या पता कब चमक जाए तेरा लक.
ये है ड्यूरेक्स कंडोम का ऐड, जिसका प्रचार कर रहे हैं बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह. 23 अप्रैल दिन बुधवार को ऐड रिलीज किया गया और कुछ ही घंटों में इसे यू ट्यूब पर हजारों हिट्स मिल गए. इस रफ्तार से जल्द ही ऐड वायरल हो जाएगा. फेसबुक पर ऐसा होने भी लगा है. रणवीर के इस ऐड गीत का नाम है, लवर्स ऑल ओवर द वर्ल्ड, लेट्स डू द रेक्स. इसके लिए रैप खुद रणवीर ने किया है.
एक ऐसे मुल्क में जहां सेक्स पर शायद सबसे ज्यादा मगर प्रकट तौर पर सबसे छुपकर बात होती है, एक बड़े फिल्म स्टार का कंडोम ऐड करना साहसी कदम है. ऐसा करते ही एक खास तरह के लेबलिंग का खतरा तो रहता ही है. अब देखिए न, हमारी टीवी पर दिन रात एक्टर पुरुषों के अंडर गारमेंट्स बेचते नजर आते हैं. सब अपने कूल, हॉट होने की बात का राज बताते हैं. मगर क्या किसी एक्ट्रेस को अंडर गारमेंट्स बेचने की सहूलियत रहेगी. ऐसा तो नहीं कि आधी आबादी अंतर्वस्त्र पहनती नहीं, खरीदती नहीं या उनका विज्ञापन नहीं होता. मगर ये एक्ट्रेस ऐसा नहीं करतीं क्योंकि अगर करेंगी तो उनके प्रति एक सतही, छिछली धारणा बना ली जाएगी.
आप कह सकते हैं कि ये बीते जमाने की बात है. तो मुझे याद आता है फिल्म ‘ताल’ का वो सीन. जिसमें हीरो का परिवार हीरोइन (ऐश्वर्या राय) को नीचा दिखाने के लिए एक काम करता है. जिस एजेंसी के साथ ऐश्वर्या का करार है, उससे कहा जाता है कि इस मॉडल से हम ब्रा का ऐड करवाना चाहते हैं. और इस पर एकाएक नायक भड़क जाता है. हो सकता है वहां मसला प्रॉडक्ट से ज्यादा नीयत का रहा हो.
मगर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ एक और संदर्भ मुहैया कराती है. यहां भी कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंची कभी शैंपू तो कभी कुछ और बेचती मॉडल (प्रियंका चोपड़ा) की इमेज को बड़ा झटका लगता है. क्यों, क्योंकि उसके शुरुआती दिनों की वे तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जब वह एक अंडर गारमेंट्स ब्रैंड के लिए मॉडलिंग करती थी.
सेफ सेक्स का कैंपेन चलाएंगे रणवीर
बहरहाल, इस कंडोम ऐड की बात करें तो रणवीर ने पूरी शोखी, शरारत और खिलंदड़पन के साथ एक ही मैसेज दिया है. यूज कंडोम. सेफ सेक्स की वकालत करने वाले रणवीर कहते हैं कि पिछले साढ़े तीन साल में कई तरह के ऐड प्रपोजल आए. मैं सबको न करता रहा. और फिर अब जाकर जो हां की, तो नतीजा आपके सामने है. रणवीर सिर्फ कंडोम का ऐड नहीं कर रहे, बल्कि उनका इरादा लोगों को सेफ सेक्स के बारे में जागरूक करने का भी है. उन्होंने ऐड रिलीज के मौके पर कहा कि देश में एचआईवी और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के मामले बढ़ रहे हैं. अनचाहे गर्भ की मुश्किल सामने आ रही है. ऐसे में जिस एक प्रॉडक्ट की वकालत की जरूरत मैंने महसूस की. वह कंडोम ही है.
मेरी पॉकेट में हमेशा होता है कंडोम
तो क्या रणवीर ऐड में जिस चीज की पैरवी करते हैं, वह खुद भी करते हैं. क्या वह हमेशा कंडोम लेकर चलते हैं. इस सवाल का जवाब, उन्होंने चुहल के साथ दिया. हां. हमेशा. और मेरी सभी पुरुषों को यही सलाह है.
अब दिलचस्प ये देखना होगा कि आज के समय में जब नैतिकता के कथित अलंबरदार और खुलेपन के हिमायती, दोनों ही भरपूर मात्रा में मौजूद हैं. इस ऐड और इस विमर्श का क्या होगा.
देखें कंडोम के ऐड लेट्स डू रेक्स के लिए रैप सॉन्ग पर थिरकते रणवीर सिंह को