scorecardresearch
 

सैफ के छोटे नवाब इब्राहिम हैं किंग खान के फैन, डबस्मैश पर बनाया वीडियो

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. नवाब खानदान के इस चिराग ने हाल ही में 'तुझमें रब दिखता है' गाने पर डबस्मैश ऐप की मदद से लिप-सिंकिंग कर एक बहुत प्यारा वीडियो बनाया और शाहरुख को डेडिकेट किया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. नवाब खानदान के इस चिराग ने हाल ही में 'तुझमें रब दिखता है' गाने पर डबस्मैश ऐप की मदद से लिप-सिंकिंग कर एक बहुत प्यारा वीडियो बनाया और शाहरुख को डेडिकेट किया.

Advertisement

जब शाहरुख को यह शेयर किया हुआ वीडियो मिला, तो वो इब्राहिम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खुद इब्राहिम के लिए ट्विटर पर लिखा, 'लव यू इब्राहिम. इन बच्चों को बड़ा होते देख बहुत अच्छा लगता है.'

 

ऐसा पहली बार नहीं है जब इब्राहिम ने शाहरुख खान के किसी एक्ट का डबस्मैश वीडियो बनाया हो. इससे पहले भी उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' फिल्म के एक डायलॉग की नकल कर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था.

 

किंग खान फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें वो काजोल के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी और इसमें वरुण धवन और कृति सेनन भी अहम किरदार निभाएंगे. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख का रोहित शेट्टी के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है.

Advertisement
Advertisement