इस ईद को रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म किक का पहला गाना रिलीज हो गया. इसमें वह हीरोइन जैकलिन फर्नांडिस के साथ जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं, जुम्मे की रात है, जुम्मे की बात है. अल्लाह बचाए तेरी निगाहों के वार से.
गाने के बोल लिखे हैं कुमार और शब्बीर अहमद ने. संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने. स्वर हैं मीका सिंह और पलक मुच्चल के.
सल्लू भइया ने अपनी प्रतिष्ठा का ख्याल रखते हुए गाने में खूब सारे जनता स्टेप्स किए हैं. ढलती गर्मी की लेट नाइट बैंड पार्टी की धुन पर जल्द ही बाल गोपाल इनकी कॉपी करते नजर आएंगे. जैकलिन की रेड शॉर्ट ड्रेस और चश्मे वाला गीकी लुक खूब जम रहा है. जब वह जोरदार डांस करती हैं, तो इस लुक को एक नए तेवर मिल जाते हैं. सलमान खान फ्रेंच कट में नजर आ रहे हैं और बहुत फनी दिख रहे हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है साजिद नाडियावाला ने. फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है चेतन भगत ने. फिल्म में सलमान और जैकलिन के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे.
देखें किक का पहला गाना, जुम्मे की रात