scorecardresearch
 

बीकानेर में संजय दत्त ने बच्चों संग खेला बैडमिंटन, देखें Video

साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग के लिए राजस्थान के बीकानेर में मौजूद संजय दत्त ने बेटे शहरान और बेटी इकरा के साथ बैडमिंटन खेलते हुए शेयर किया वीडियो.

Advertisement
X
बेटी के साथ संजय दत्त
बेटी के साथ संजय दत्त

Advertisement

संजय दत्त इनदिनों फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग के लिए राजस्थान के बीकानेर में हैं. फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे संजय दत्त ने वक्त निकालकर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मन बनाया. संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेटे शहरान और बेटी इकरा के साथ बैडमिन्टन खेलते नजर आ रहे हैं.

जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त बॉलीवुड में बीजी तो जरूर हो गए हैं लेकिन वह फैमिली को भी पूरा वक्त दे रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताना कि‍तना पसंद है. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में संजय दत्त बेटे और बेटी के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शानदार कैप्शन भी दिया है. संजय दत्त ने लिखा है, मेरे बचपन की वो यादें ताजा हो गईं जब मैं पापा की आउटडॉर शूटिंग पर पहुंच जाया करते था.

Advertisement

...जब संजय दत्त बोले, मुझे जूते से मारती है मेरी पत्नी

खबरों की मानें तो फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग के लिए राजस्थान के बीकानेर में मौजूद संजय दत्त को मान्यता ने सरप्राइज दिया. बच्चों को लेकर बीकानेर पहुंची मान्यता को देखकर हैरान रहे गए और फिर जैसे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जब जेल में थे संजय, बच्चों से कहती थीं मान्यता- शूटिंग पर गए हैं पापा

संजय दत्त अपनी पिछली रिलीज फिल्म भूमि में पिता के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी अदायगी को खूब सराहना मिली लेकिन ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में बिफल रही. जाहिर सी बात है दर्शकों को अभी भी संजय दत्त की दमदार कमबैक फिल्म का इंतजार है. अब संजय दत्त के फैन्स की नजरें उनकी आने वाली फिल्म साहिब बीबी और गैंगस्टर 3 और द गुड महाराजा पर टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement