बॉलीवुड में एंट्री किए बिना ही सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान स्टार बन चुके हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर आर्यन इंडस्ट्री लवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुए हैं.
हाल ही में आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आर्यन होवरबोर्ड के साथ एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. होवरबोर्ड पर आर्यन बखूबी हैंडस्टैंड कर रहे हैं.
इस वीडियो को
आर्यन के एक फैन क्लब ने भी शेयर किया है.
इससे पहले आर्यन का जिमनास्टिक करते हुए भी एक वीडियो सामने आया था. रग्बी से लेकर जिमनास्टिक के गुर दिखाने वाले आर्यन सपोर्ट लवर है इसका अंदाजा उनके इन वीडियोज से लगाया जा सकता है.
आर्यन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी खूब चर्चा रही थी लेकिन शाहरुख खान ने यह साफ कह दिया था कि फिलहाल आर्यन अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं हैं. पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लें उसके बाद यह आर्यन का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं.