scorecardresearch
 

शाहरुख खान का ये 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडियो पर इनदिनों शाहरुख का एक मजाकिया वीडियो खूब छाया हुआ है जिसमें वह किसी को 'कच्चा पापड़ पक्का पापड़' बोलना सिखा रहे हैं.

Advertisement
X
डच एक्शन डायरेक्टर के साथ शाहरुख
डच एक्शन डायरेक्टर के साथ शाहरुख

Advertisement

शाहरुख खान एक खुशमिजाज सुपरस्टार हैं. वो जहां भी रहते हैं इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि उनके आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहे. यही वजह है कि वह अपने साथ काम करने वाले लोगों को एंटरटेन करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते.

जी हां, हाल ही में शाहरुख ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है जो इनदिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में शाहरुख एक डच भाषा बोलने वाले व्यक्ति को हिंदी में 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' बोलना सिखा रहे हैं.

दरअसल, शाहरुख इनदिनों एम्सटरडम में इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग कर रहे हैं. जैसे ही शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिला शाहरुख को मस्ती करने की सूझी और उन्होंने अपने एक्शन डायरेक्टर के साथ ये मजाकिया वीडिया बना डाला, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.

Advertisement

Jurriaan our first AD learning how to do pappad & me the countdown. #hindidutchbhaibhai

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस वीडियो में पहले वो डच में एक, दो और तीन बोलना सीखते हैं. इसके बाद वह अपने एक्शन डायरेक्टर को हिंदी में 'कच्चा पापड़, पक्का पापड़' बोलना सिखाते हैं जिसे बोलने में अक्सर हिंदी भाषी भी अटक जाते हैं.

Advertisement
Advertisement