बॉलीवुड में फिल्म 'तीन पत्ती' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर का आज जन्मदिन है.
एक्टिंग के साथ-साथ बॉलीवुड में बतौर सिंगर नाम कमाने वाली श्रद्धा ने फिल्म 'आशिकी 2' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'हैदर' में अहम किरदार अदा करने वाली श्रद्धा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं. श्रद्धा जल्द फिल्म 'ABCD 2' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इस खूबसूरत एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए सुनते हैं उन पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने:
1. फिल्म: 'आशिकी 2' (सुन रहा है ना तू)
2. फिल्म: 'आशिकी 2' (चाहूं मैं या ना)
3. फिल्म: 'आशिकी 2' (हम मर जाएंगे)
4. फिल्म: 'एक विलेन' (तेरी गलियां)
5. फिल्म: 'उंगली' (डांस बसंती)