scorecardresearch
 

सुरीली आवाज का दूसरा नाम है श्रेया घोषाल, देखें उनके बेहतरीन गाने

अपनी सुरीली आवाज से कानों में रस घोलने वाली बेमिसाल सिंगर श्रेया घोषाल का आज जन्मदिन है.

Advertisement
X
Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal

अपनी सुरीली आवाज से कानों में रस घोलने वाली बेमिसाल सिंगर श्रेया घोषाल का आज जन्मदिन है.

Advertisement

12 मार्च 1984  में पैदा हुईं श्रेया हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ उड़िया, मराठी, पंजाबी , गुजराती और आसामी भाषाओं में गाने गा चुकी हैं. श्रेया ने सबसे पहले सा रे गा मा कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर अपनी पहचान बनाईं. और उन्होंने अपना पहला गाना फिल्म 'देवदास' के लिए गाया. नेशनल और फिल्मफेयर अवार्ड विजेता श्रेया घोषाल के नाम पर आज भी अमेरिका के 'ओहियो' राज्य में 26 जून का दिन 'श्रेया घोषाल डे' के नाम से मनाया जाता है जहां उनके ही गीत सुने जाते हैं. इस सम्मान की घोषणा 2010 में ओहियो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड द्वारा की गई थी. पेश है  इस बेहतरीन कलाकार के जन्मदिन पर उनके द्वारा गाए गए बेहतरीन गाने:

1. फिल्म: 'वजीर

2. फिल्म: 'बाजीराव मस्तानी' (दीवानी मस्तानी).

 

फिल्म: 'सनम रे ' (सनम रे)

Advertisement

4. फिल्म: 'गोलियों की रासलीला रामलीला ' (नगाड़ा संग ढोल)

5. फिल्म: 'परिणाीता' (पीयू बोले)

 

Advertisement
Advertisement