scorecardresearch
 

हॉट सनी लियोन ने लिया 'कूल-कूल' आइस बकेट चैलेंज

एएलएस आइस बकेट चैलेंज लेने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. न्‍यूड फोटोशूट फेम मॉडल और एक्‍ट्रेस निकिता गोखले ने ये चैलेंज लिया और नॉमिनेट कर दिया सनी लियोन को. सनी लियोन ने भी ये चैलेंज खुशी-खुशी कबूल किया.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

एएलएस आइस बकेट चैलेंज लेने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. न्‍यूड फोटोशूट फेम मॉडल और एक्‍ट्रेस निकिता गोखले ने ये चैलेंज लिया और नॉमिनेट कर दिया सनी लियोन को. सनी लियोन ने भी ये चैलेंज खुशी-खुशी कबूल किया.

Advertisement

सनी को उनके पति ने ही आइस बकेट से नहलाया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी ने इस वीडियो की शुरुआत में हालांकि निकिता गोखले का नाम नहीं लिया और कहा कि उनके परिवार के लोग और कुछ ट्विटर फैंस ने उन्हें नॉमिनेट किया है.

सनी ने अब इस चैलेंज के लिए यो यो हनी सिंह को नॉमिनेट किया और कहा कि, 'you have 24 hours baby, see ya...' इस वीडियो को सनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर प्रोफाइल पर भी शेयर किया है. निकिता गोखले ने सनी के अलावा शर्लिन चोपड़ा को भी नॉमिनेट किया है.

देखें पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement