scorecardresearch
 

तनुश्री दत्ता के जन्मदिन पर देखें उन पर फिल्माए गए गाने

झारखण्ड के जमशेदपुर में जन्मी मॉडल और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज की बर्थडे गर्ल हैं.

Advertisement
X
Tanushree Dutta
Tanushree Dutta

झारखण्ड के जमशेदपुर में जन्मी मॉडल और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज की बर्थडे गर्ल हैं.

Advertisement

फिल्मों में आने से पहले तनुश्री ने 2004 में 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था. बी कॉम की पढ़ाई कर चुकी तनुश्री ने फिल्म 'आशि‍क बनाया आपने' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म से तनुश्री को एक नई पहचान मिली और इस फिल्म के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. तनुश्री आखि‍री बार फिल्म 'रोक' में नजर आईं. इस बंगाली ब्यूटी ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी भाग्य आजमाया. इस अदाकारा के जन्मदिन पर पेश हैं उन पर फिल्माए गए कुछ गाने:

1.फिल्म: 'आशिक बनाया आपने' (आशिक बनाया आपने)

2. फिल्म: 'चॉकलेट' (मम्मी को नहीं है पता)

3. फिल्म: 'भागम भाग' (सिग्नल)

4. फिल्म: रकीब (चन्ना वे चन्ना )

5. फिल्म: 'आशिक बनाया आपने' (आपकी कशि‍श)

Advertisement
Advertisement