19 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म फाइंडिंग फैनी का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है. दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया पर फिल्माया गया ये बॉलीवुड का ऐसा पहला गाना है जिसकी शूटिंग एक डॉल हाउस में की गई है.
इस सॉन्ग में 5 सुपर स्टार्स एक साथ गजब का डांस करते नजर आएंगे. कोरियोग्राफर शामक डावर और डायरेक्टर होमी अडजानिया के अनुसार यह गाना फिल्म की हाइलाइट है, और ये दर्शकों को अपनी अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देगा.
देखिए गाना...