scorecardresearch
 

फिल्म 'अमित साहनी की लिस्ट' में लिस्ट लेकर लड़की ढूंढ़ेंगे वीर दास यानी अमित साहनी

अपने लाइफ पार्टनर को लेकर हम सब के मन में ना जाने कितने ख्याल होतें हैं, सपने होते हैं. कुछ ऐसे ही ख्याल अमित साहनी के हैं. अमित एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और अपने लिए एक परफेक्ट लड़की की तलाश में है. इसके लिए उनके पास एक लिस्ट भी है.

Advertisement
X
अमित साहनी की लिस्ट का ट्रेलर रिलीज
अमित साहनी की लिस्ट का ट्रेलर रिलीज

अपने लाइफ पार्टनर को लेकर हम सब के मन में ना जाने कितने ख्याल होतें हैं, सपने होते हैं. कुछ ऐसे ही ख्याल अमित साहनी के हैं. अमित एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और अपने लिए एक परफेक्ट लड़की की तलाश में है. इसके लिए उनके पास एक लिस्ट भी है.

दरअसल, ये लिस्ट अमित ने अपने एक ब्रेकअप के बाद तैयार की थी. अब इसी लिस्ट के मुताबिक ही वह लड़की तलाशते हैं. इस लिस्ट का भूत अमित के सिर पर कुछ ऐसे सवार है कि वह हर डेट में मन ही मन लड़की की आदतों को लिस्ट के साथ मिलाते हैं.

एक परफेक्ट लड़की की यही तलाश फिल्म 'अमित साहनी की लिस्ट' में कई तरह के ट्विस्‍ट लेकर आती है. फिल्म में अमित साहनी की भूमिका में वीर दास हैं. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म में भरपूर कॉमेडी है. फिल्म 18 जुलाई 2014 को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्म का ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement