scorecardresearch
 

आमिर की फिल्म PK का टीजर रिलीज

आमिर खान और अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से इतना तो पता लग ही गया है कि इस फिल्म में भी आमिर का किरदार कुछ हटकर है और वह खूब हंसाने वाले हैं.

Advertisement
X
PK Teaser
PK Teaser

आमिर खान और अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से इतना तो पता लग ही गया है कि इस फिल्म में भी आमिर का किरदार कुछ हटकर है और वह खूब हंसाने वाले हैं.

Advertisement

आमिर के किरदार 'पीके' के होंठ हमेशा पान की लाली से लाल रहते हैं और आंखें हेडलाइट की तरह बड़ी-बड़ी दिखती हैं. वह जो ब्रिज पर भिखारियों के पैसे उठा लेता है और कार में इंटीमेट होते जोड़ों के कपड़े चुराकर पहन लेता है. फिल्म में आमिर का किरदार 'पीके' रंग-बिरंगे और अजीबोगरीब कपड़े पहनता है. आमिर के किरदार का परिचय कराते हुए अनुष्का उसे 'नमूना' बताती हैं और आखिर में कहती हैं, 'एक बूंद भी नहीं पी थी उसने, फिर भी नाम था पीके.' टीजर के आखिर में आमिर बिना कपड़ों के हाथों में ट्रांजिस्टर लिए नजर आ रहे हैं.

19 दिसंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म मुन्ना भाई सीरीज और थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाई है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त भी भूमिकाएं निभा रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement