हॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्म 'पेरानॉर्मल एक्टिविटी' सीरीज की नई फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी: द घोस्ट डाइमेंशन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
इस फिल्म में एक बार फिर टेप्स का डरावना राज खुलता नजर आऐगा लेकिन इन टेप्स के राज को खोजने में जुटे इस फिल्म के किरदार खुद ही एक रहस्य बनते नजर आएंगे. ट्रेलर में ब्लडी मैरी की मिस्ट्री से भी पर्दा उठेगा. यह फिल्म दर्शकों को एक बार डरावनी और भूतिया दुनिया के रहस्यों से डराती नजर आएगी. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी: द घोस्ट डाइमेंशन' अक्टूबर में 3डी में रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'पैरानोर्मल एक्टिविटी: द घोस्ट डाइमेंशन' का ट्रेलर: