2013 में आई फिल्म 'राम लीला' में दीपिका के गाने 'नगाड़े संग ढोल बाजे...' ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों
में भी खूब धूम मचाई. लेकिन रिलीज के 3 साल बाद भी इस गाने का क्रेज बरकरार है. इसका ताजा उदाहरण है यह वाकया.
हाल ही में इस गाने की शानदार बीट्स पर बेहतरीन स्केटिंग मूव्स ने रशिया के स्लोवाकिया में बीते शुक्रवार आयोजित 2016 यूरोपियन फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में दर्शकों का दिल जीत लिया.
इस चैंपियनशिप में रशियन पेयर तातियाना वोलोसोजर और मैक्सिम ट्रांकोव ने अपनी स्केटिंग परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड फिल्म 'रामलीला' के गाने 'नगाड़े संग ढोल' को चुना. सिर्फ गाना ही नहीं इन स्केटर्स ने अपनी परफॉर्मेंस में इंडियन ट्विटस्ट लाने के लिए इंडियन ज्वैलरी और इंडियन आउटफिट से मेल खाती हुई ड्रेस तक पहनी. इस गरबा सॉन्ग पर स्केटिंग के मूव्स भी कमाल नजर आए.
बॉलीवुड गाने पर स्केटर्स की इस परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि इस चैंपियनशिप के जज भी इस उनके कायल हो गए. इस पेयर का चैंपियनशिप में चौथा गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय बॉलीवुड गाने पर स्केटिंग की जुगलबंदी को जाता है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड गानों पर इंटरनेशनल स्केटिंग फ्लोर पर परफॉर्म किया गया हो. इससे पहले भी कई बॉलीवुड हिट्स पर स्केटर्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है.
देखें रशियन स्केटर्स की यह परफॉर्मेंस: