इन दिनों फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में अपने परफॉर्मेंस के लिए वाहवाही लूट रहीं आलिया भट्ट को हाल ही में अपनी फैमिली संग वक्त बिताने का मौका मिला. और यह फैमिली गेट टूगेदर आलिया के लिए यादगार बन गया.
दरअसल हुआ ये कि आलिया इस 15 मार्च को 23 साल की हो गईं लेकिन
आलिया के दादा-दादी ने बीते कल उन्हें बेहद ही क्यूट अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. आलिया के दादा-दादी ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग की धुन को खुद
वायलिन और माउथ ऑर्गन पर बजाकर आलिया का दिल जीत लिया. आलिया अपने जन्मदिन की बधाई इस अंदाज में देखकर भावुक हो उठीं और उनकी
आंखें भर आईं. इस शानदार लम्हे का वीडियो पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पूजा भट्ट ने इस वीडियो के अलावा आलिया भट्ट की उनकी
दादी ट्रूडी राजदान संग एक खास तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
आलिया ने अपने 23वें जन्मदिन पर खुद को तोहफे के तौर एक घर गिफ्ट किया. यह घर उनके माता-पिता के घर के नजदीक ही है.
पर्सनल लाइफ के अलावा आलिया भट्ट की प्रफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो आलिया जल्द फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगी.