scorecardresearch
 

आलिया भट्ट के दादा-दादी ने किया कुछ ऐसा कि वह खुद को रोने नहीं रोक पाईं

आलिया भट्ट के क्यूट दादा-दादी ने आलिया के लिए किया कुछ ऐसा कि भर आईं आलिया की आंखे.

Advertisement
X

Advertisement

इ‍न दिनों फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में अपने परफॉर्मेंस के लिए वाहवाही लूट रहीं आलिया भट्ट को हाल ही में अपनी फैमिली संग वक्त बिताने का मौका मिला. और यह फैमिली गेट टूगेदर आलिया के लिए यादगार बन गया.

दरअसल हुआ ये कि आलिया इस 15 मार्च को 23 साल की हो गईं लेकिन आलिया के दादा-दादी ने बीते कल उन्हें बेहद ही क्यूट अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. आलिया के दादा-दादी ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग की धुन को खुद वायलिन और माउथ ऑर्गन पर बजाकर आलिया का दिल जीत लिया. आलिया अपने जन्मदिन की बधाई इस अंदाज में देखकर भावुक हो उठीं और उनकी आंखें भर आईं. इस शानदार लम्हे का वीडियो पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Happy Birthday Alia!! A glorious rendition of Happy Birthday for @aliaabhatt by her dazzling grandparents! Naturally there was not a dry eye in the house.. Not that there ever is a shortage of waterworks at a Bhatt family do but this one was truly special!#Birthdays #family #grandparents #Bhatts #legacies #giftsthatkeepongiving #memories #waterworks

A video posted by Pooja B (@poojab1972) on

Advertisement

पूजा भट्ट ने इस वीडियो के अलावा आलिया भट्ट की उनकी दादी ट्रूडी राजदान संग एक खास तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

आलिया ने अपने 23वें जन्मदिन पर खुद को तोहफे के तौर एक घर गिफ्ट किया. यह घर उनके माता-पिता के घर के नजदीक ही है.

पर्सनल लाइफ के अलावा आलिया भट्ट की प्रफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो आलिया जल्द फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement