scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने

फिल्म 'हीरोपंती' फेम टाइगर श्रॉफ का सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हिन्दी सिनेमा के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर का असली नाम है 'जय हेमंत श्रॉफ'.

Advertisement
X
Tiger Shroff
Tiger Shroff

फिल्म 'हीरोपंती' फेम टाइगर श्रॉफ का सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हिन्दी सिनेमा के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर का असली नाम है 'जय हेमंत श्रॉफ'.

Advertisement

बताया जाता है कि बचपन में टाइगर लोगों को काटने रहते थे. ऐसे में एक दिन उनका नाम टाइगर रख दिया गया. टाइगर ने आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' की स्पेशल ट्रेनिंग में भी मदद की थी. एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले टाइगर का ज्यादा रुझान स्पोर्ट्स की तरफ था.

बॉलीवुड में अपने डांस मूव्स और एक्शन के जरिए दमदार एंट्री करने वाले टाइगर जल्द बॉलीवुड की आने वाली कई फिल्मों में नजर आएंगे. टाइगर जल्द फिल्म 'बागी' में नजर आएंगे और उन्हें डांस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की एक फिल्म के लिए भी साइन किया गया है. बॉलीवुड के इस यंग एक्टर के जन्मदिन पर आइए देखें, उन पर फिल्माए गए कुछ सॉन्ग:

1.फिल्म: 'हीरोपंती' (विसल बजा )

2.फिल्म: हीरोपंती (रब्बा)

3. फिल्म: 'हीरोपंती' (रात भर)

Advertisement

4. फिल्म: हीरोपंती (पप्पी सांग)

5. फिल्म: हीरोपंती (तबाह)

Advertisement
Advertisement