हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने आने वाली फिल्म 'डेजर्ट डांसर' के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. यह फिल्म बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर अफशिन घाफारियन की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड रेमंड ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर में अफशिन का डांस के लिए पैशन दिखाया गया है. ट्रेलर में अफशिन बचपन में स्कूल में डांस करने के लिए सजा पाते नजर आ रहे हैं. डांस के लिए इस जनून की कहानी में एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो भी पहली बार किसी फिल्म में बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आएंगी.
इस फिल्म में एक्टर रिसी रीची अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को अमेरिका के कुछ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलवा विश्व भर में इस फिल्म को 17 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
देखें फिल्म 'डेजर्ट डांसर' का ट्रेलर: