तीन शिकार एक हसीना और फिर शुरू होता है प्यार, पैसा और धोखा. इन्ही फैक्टर्स पर बेस्ड है फिल्म 'बदमाशियां- फन नेवर एंड्स'. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
27 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है जो पैसों के लिए तीन लड़कों को अपने झूठे प्यार में फंसाती है. रोमांटिक कॉमेडी पर बेस्ड इस फिल्म में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. डायरेक्टर अमित खन्ना द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में एक्ट्रेस सुजाना मुखर्जी, गूंजन मल्होत्रा, करण मेहरा, सिद्धांत गुप्ता और शारिब हाशमी नजर आएंगे.
देखें फिल्म 'बदमाशियां- फन नेवर एंड्स' का ट्रेलर: