इंडियन सिनेमा के 'सुपरहीरो' रजनीकांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. रजनीकांत की बहुचर्चित फोटो रियलिस्टिक टेक्नोलॉजी पर आधारित 3डी फिल्म 'कोचादेयान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण पहली बार उनके साथ लीड रोल में हैं.
फिल्म के ट्रेलर और फिल्म-मेकिंग वीडियो को हाल ही चेन्नई में दिखाया गया. कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान समेत कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं. इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने डायरेक्ट किया है, जबकि एआर रहमान ने फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज किया है.
ट्रेलर में रजनीकांत राजा-महाराजा काल में योद्धा की तरह तलवार और भाले से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म रजनीकांत के अलावा अपने तकनीकी पक्ष के लिए भी खूब चर्चा में है. फिल्म को बनाने में दो साल का समय लगा, जिसके बारे में सौंदर्या कहती हैं, 'हम बेस्ट टेक्नोलॉजी फिल्म बनाना चाहते थे इसलिए हमने इसके लिए समय की परवाह नहीं की.' फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी.
क्या है फोटो रियलिस्टिक टेक्नोलॉजी
यह फोटोग्राफी, कैमरा और कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का एक मेल है. तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार यह सबसे आधुनिक फोटो टेक्नोलॉजी है जो परदे पर चीजों के असल होने का एहसास देती है. इस तकनीक का गेम मेकिंग में विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
देखें, फिल्म का ट्रेलर...