फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'टुकुर टुकुर' रिलीज हो गया है. इस पैपी नंबर को देखने के बाद यकीनन आपका मन भी झूमने को करेगा. जल्द ही यह गाना पार्टी सॉन्ग बनकर आपको डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए मजबूर कर देगा.
इस गाने में फिल्म दिलवाले के लीड स्टार्स शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में शुरुआत में वरुण और शाहरुख 'सेग्वे' पर खड़े होकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गुलाबी चटक रंग की सारी में काजोल और कृति सैनन के मूव्स भी कमाल ढाह रहे हैं. क्योंकि इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं तो शानदार गाड़ियों को गाने में जगह मिलना लाज्मी है जिन्हे बैकग्राउंड में सजाया गया है. कुल मिलाकर गाने का वीडियो आई कैची है और गाने के ढिंचेक बोल पर शानदार डांस स्टेप बखूबी मेल खा रहे हैं. इस गाने को एक्टर वरुण धवन नें फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया.
Watch #TukurTukur with me @iamsrk @kritisanon and @KajolAtUN thank u @GANESHHEGDE @ipritamofficial #rohitshettystyle https://t.co/JnipQWkHBq
— Varun Veer Dhawan (@Varun_dvn) December 14, 2015
इस गाने को म्यूजिक दिया है प्रीतम ने और इसे गाया है अरिजीत सिंह, कनिका कपूर, नेहा कक्कर, नकाश अजीज और सिद्धार्थ महादेवन. इसके अलावा खबर है कि इस फिल्म के म्यूजिक का जश्न 14 दिसंबर की रात मुंबई में मानाया जाएगा.जिस तरह फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में 'लुंगी डांस' वाला गाना सबसे आखिर में लॉन्च किया गया था ठीक उसी तरह फिल्म 'दिलवाले' के रिलीज से 4 दिन पहले 'टुकुर टुकुर' गाना रिलीज हुआ है. 'दिलवाले' 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'टुकुर टुकुर' का वीडियो: