scorecardresearch
 

'छम्‍मा गर्ल' उर्मिला मांतोडकर के जन्‍मदिन पर देखें उन पर फिल्‍माए गए गाने

बॉलीवुड की छम्‍मा छम्‍मा गर्ल यानी उर्मिला मांतोडकर का आज जन्‍मदिन है. 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करयिर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी.

Advertisement
X
Urmila Mantodhkar
Urmila Mantodhkar

बॉलीवुड की छम्‍मा छम्‍मा गर्ल यानी उर्मिला मांतोडकर का आज जन्‍मदिन है. 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला ने 1977 की फिल्म 'कर्म', 1980 में 'कलयुग' और शेखर कपूर की 1983 में आई फिल्म 'मासूम' में एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी पिंकी की भूमिका निभाई. इस फिल्‍म के 'लकड़ी की काठी' गाने में भी उर्मिला ने बेहतरीन अभिनय किया. उर्मिला ने बॉलीवुड में सीधी-साधी लड़की से लेकर बोल्ड गर्ल के तौर पर कई किरदार अदा किए. इस अदाकारा के जन्‍मदिन पर देखें उन पर फिल्‍माए गए 5 गाने:

Advertisement

1. फिल्‍म: रंगीला (तनहा तनहा)

2. फिल्‍म:- दौड़ (ओ भंवरे)

3. फिल्‍म: RGV की आग (मेहबूबा मेहबूबा)

4. फिल्‍म: लज्जा (आ ही जाइये)

5. फिल्‍म: चाइना गेट (छम्मा छम्मा)

Advertisement
Advertisement