scorecardresearch
 

बॉलीवुड कोर‍ियोग्राफर फराह खान के जन्‍मदिन पर आइए देखें उनके कोरियोग्राफ किये हुए गाने

बॉलीवुड की जानी मानी डांस कोरि‍योग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर फराह खान का आज जन्‍मदिन है. उन्होंने बतौर सपोर्टिंग डांसर फिल्म 'जलवा' से अपने डांसिंग करियर की शुरुआत की.

Advertisement
X
Farah khan
Farah khan

बॉलीवुड की जानी मानी डांस कोरि‍योग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर फराह खान का आज जन्‍मदिन है. उन्होंने बतौर सपोर्टिंग डांसर फिल्म 'जलवा' से अपने डांसिंग करियर की शुरुआत की.

Advertisement

उनके भाई फिल्‍म डायरेक्‍टर साजिद खान हैं जिनकी पिछले साल फिल्‍म हमशकल्‍स रिलीज हुई थी. फराह खान एक्‍टर डायरेक्‍टर फरहान अख्तर की चचेरी बहन हैं. खास बात यह है कि इन दोनों का जन्म एक ही तरीख यानी 9 जनवरी को हुआ. फराह ने 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में लीड एक्ट्रेस के तौर काम किया.

फिल्‍म 'मैं हूं ना' से डायरेक्‍शन की शुरुआत करने वाली फराह ने कई फिल्‍में जैसे 'ओम शांति ओम', हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' को डायरेक्‍ट किया. बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह ने कई सुपरहिट गानों को डायरेक्ट किया. आइए देखते हैं सलमान से लेकर शाहरुख तक तकरीबन हर बड़े स्‍टार को अपने इशारों पर नचाने वाली इस कलाकार के कोरियोग्राफ किए गए कुछ बेहतरीन गाने:

1. पहला नशा (फिल्‍म: जो जीता वही सिकंदर )

Advertisement

2. दीवाना दिल दीवाना (फिल्‍म: कभी हां भी ना )

3. मेहंदी लगा के (फिल्‍म: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे )

4. कहो न प्यार है (फिल्‍म: कहो न प्यार है)

5. फेविकोल (फिल्‍म: दबंग 2)

6. लवली (फिल्‍म: हैप्‍पी न्‍यू ईयर)

Advertisement
Advertisement