scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को छोड़ इनके साथ किया अमिताभ बच्चन के गाने पर डांस

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन की फिल्म मेजर साब के गाने सोणा सोणा पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि यहां प्रियंका, निक जोनस नहीं बल्कि किसी और के ही साथ डांस करते नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

मुंबई में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म कर अब प्रियंका चोपड़ा वापस न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं. इन द‍िनों प्रियंका, पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने निक का हाथ पकड़ा हुआ था और वे घर वापस जाकर खुश थीं. अब प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन की फिल्म मेजर साब के गाने सोणा सोणा पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि यहां प्रियंका, निक जोनस नहीं बल्कि किसी और के ही साथ थि‍रक रही हैं. 

असल में प्रियंका के साथ इस वीडियो में पति निक जोनस के मैनेजर की बेटी एवा ड्रू हैं.  प्रियंका और एवा की दोस्ती काफी अच्छी है और वे अक्सर उनके साथ समय बिताती और तस्वीरें शेयर करती हैं. प्रियंका ने एवा के साथ डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#AvaDrew के साथ स्पेशल शाम.'

Advertisement

View this post on Instagram

Special evening with #AvaDrew ❤️😂 @philymack #sona #sona @amitabhbachchan @ajaydevgn ❤️ #majorsaab #bollywoodforever

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इससे पहले भी प्रियंका ने एवा के साथ एक तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें आप उन्हें हाथों में हाथ डाले चलते और मस्ती करते देख सकते हैं.

View this post on Instagram

Romeo oh Romeo.. 😍❤️💋 and Ava drew #nightout

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही बॉलीवुड में डायरेक्टर सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से वापसी करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर प्रियंका वापस न्यूयॉर्क पहुंची और उन्हें पति निक जोनस के साथ बाहर घूमते हुए स्पॉट किया गया था. बता दें कि आखिरी बार प्रियंका को हॉलीवुड फिल्म इजंट आईटी रोमांटिक में देखा गया था. ये फिल्म फरवरी 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

Advertisement
Advertisement