scorecardresearch
 

निक के कॉन्सर्ट में यूं हूटिंग करती दिखीं प्रियंका, देखें वीडियो

पिछले कुछ महीनों से निक और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते चर्चा के केंद्र में हैं. इस बीच सिंगापुर में एक कॉन्सर्ट में निक की परफॉर्मेंस पर हूटिंग करती नजर आईं प्रियंका के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिंगापुर में एक कॉन्सर्ट में निक जोनस की परफॉर्म का है.

दरअसल, कुछ वीडियो में प्रियंका, निक के लिए हूटिंग और चियर-अप करते दिख रही हैं. चूंकि पिछले कुछ दिनों से निक जोनस के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं इसी बीच कॉन्सर्ट में ऑडियंस के बीच खड़े होकर प्रियंका का हूट करना इंटरनेट पर लोगों की गॉसिप का नया विषय बन गया है.

प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर निक के साथ इस कॉन्सर्ट की तस्वीरें भी शेयर की है. फोटो को प्रियंका ने हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है.

सिंगापुर में आयोजित कॉन्सर्ट में प्रियंका और निक की बैक स्टेज फोटोज भी वायरल हो रही हैं. फैन क्लब पर पोस्ट तस्वीरों में प्रियंका और निक फोटो क्ल‍िक्स देते दिख रहे हैं.

Advertisement
अगर कॉन्सर्ट के दौरान निक के लिए फैन्स की दीवानगी देखने को मिली तो शो से पहले वहां मौजूद प्रशंसक प्रियंका चोपड़ा का भी नाम चिल्लाते नजर आए. एक वीडियो में जब निक अकेले फैन्स के बीच पहुंचे तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने प्रियंका का नाम भी पुकारना शुरू कर दिया.

कॉन्सर्ट से पहले सिंगापुर के नाइट क्लब में प्रियंका-निक का वीडियो वायरल

कॉन्सर्ट से पहले प्रियंका और निक को सिंगापुर के एक नाइट क्लब में पार्टी करते भी देखा गया था. उनके रोमांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में दोनों को पार्टी के दौरान काफी करीब देखा गया. नाइट क्लब में मौजूद एक शख्स ने प्रियंका संग निक की चिट-चैट के पलों को कैमरे में कैद कर लिया और ये वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. वीडियो की जानकारी में लिखा गया है कि ये वीडियो सिंगापुर के लावो नाइट क्लब का है.

निक संग प्रियंका के बढ़ रहे रोमांस के चर्चों के बाद अब इस कपल की शादी के एलान का इंतजार हो रहा है. पिछले दिनों प्रियंका द्वारा सलमान खान की फिल्म 'भारत' को छोड़ने के पीछे भी उनका रिलेशनशिप बताया गया था. हालांकि बाद में एक हॉलीवुड  प्रोजेक्ट को इसकी वजह बताया गया. कई महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब इन दोनों की सगाई की खबरें आई थीं.

Advertisement
Advertisement