scorecardresearch
 

चैट शो में राजकुमार राव ने एक्ट्रेस के सामने 'उतारे कपड़े', VIDEO

नेहा धूपिया के चैट शो में राजकुमार राव कपड़े उतारते नजर आए, देखें वीडियो...

Advertisement
X
नेहा धूपिया, राजकुमार राव और राधि‍का आप्टे
नेहा धूपिया, राजकुमार राव और राधि‍का आप्टे

Advertisement

नेहा धूपिया के मशहूर चैट शो BFFS विद वॉग के अगले एपिसोड में में शानदार कलाकार राजकुमार राव और राधि‍का आप्टे नजर आएंगे. शो के इन खास मेहमानों के साथ होस्ट नेहा धुपिया का एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में राजकुमार राव को नेहा धूपिया और राधि‍का आप्टे के सामने स्ट्र‍िप्टीज यानी कि कपड़े उतारते हुए दिखाया गया है.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस खास एपिसोड के वीडियो में नेहा धूपिया राजकुमार राव और राधि‍का आप्टे से मजेदार सवाल पूछती नजर आ रही हैं. नेहा धूपिया को राजकुमार से ये सवाल पूछते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने अब तक ऐसी कौन सी सबसे बड़ी बॉलीवुड दीवा हैं जिनके साथ वह काम कर चुके हैं, राजकुमार ने जवाब में कंगना रनौत का नाम लिया. इसके अलावा नेहा ने जब राधि‍का आप्टे से पूछा कि उनके मुताबिक किस डायरेक्टर को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए? राधि‍का ने झट से रामगोवाल वर्मा का नाम लिया.

Advertisement

कई मजेदार सवालों और जवाबों के बाद इस शो के 'Strip it or Strap it' नाम के सेगमेंट में राजकुमार को स्‍ट्र‍िप (कपड़े उतारना) के टास्क को करते हुए देखा जा सकता है. इस सेगमेंट में राजकुमार राव राधि‍का और नेहा के सामने एक-एक कर अपने कपड़े उतारना शुरू करते हैं. लेकिन क्या वह अपने सारे कपड़े उतार देते हैं इसको लेकर प्रोमो में सस्पेंस बरकरार है. इसका खुलासा BFFS के अगले एपिसोड में ही होगा.

बता दें राजकुमार राव इनदिनों अपनी अगली फिल्म ओमर्टा के ट्रेलर को लेकर भी छाए हुए हैं. इस फिल्म में वह एक आतंकवादी के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement