scorecardresearch
 

VIDEO: बर्मिंघम में विराट संग शॉपिंग करती नजर आईं अनुष्का

बर्मिंघम में शॉपिंग करते हुए नजर आए विराट-अनुष्का, Video Viral

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा का पति विराट कोहली संग बर्मिंघम में शॉपिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में ये कपल बर्मिंघम के एक मॉल में कई स्टोर्स पर शॉपिंग करते नजर आ रहा है.

व‍िराट कोहली को गले लगाकर अनुष्का ने दी जीत की बधाई, Video

हाल ही में विराट की इंग्लैंड सीरीज के दौरान अनुष्का पति को चियर अप करती दिखीं थीं. विराट ने भी एक अच्छे पति की तरह अपने व्यस्त शड्यूल से वक्त निकालकर पत्नी अनुष्का को शॉपिंग करवाने का मन बनाया. सोशल मीडिया पर छाए विराट-अनुष्का के वीडियो में विराट को हुड से अपना चेहरा छिपाते देखा जा सकता है. जबकि अनुष्का मॉल के स्टोर में कई प्रोड्क्ट्स को ट्राई करती हुईं नजर आ रही हैं.

Regrann from @virushka_folyf1 - @virat.kohli & @anushkasharma in Birmingham today #Virushka ❤ #viratkohli #anushkasharma - #regrann . #virushka #Virushkaslays #viratkohli #anushkasharma #followforfollow #followforlikes #followforfollowback #lykforlyks

Advertisement

A post shared by ❤ VIRUSHKA LOVER ❤ (@virushka_slayz) on

Spotted at mall in Brimingham 😍❤️ Credits to whoever took this pic ❤️ . #virushka #Virushkaslays #viratkohli #anushkasharma #followforfollow #followforlikes #followforfollowback #lykforlyks

A post shared by ❤ VIRUSHKA LOVER ❤ (@virushka_slayz) on

विराट-अनुष्का अब तक फैन्स को अपनी रोमांटिक तस्वीरों के जरिए रिझाने में सफल रहे हैं. आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. पिछले साल शादी के बंधी ये जोड़ी इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक है. विराट-अनुष्का अपनी मैरिड लाइफ को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. विराट ने अपनी एक पोस्ट में अनुष्का के बारे में लिखा भी था, 'अनुष्का सबसे पॉजिटिव और इमानदार शख्स हैं. और मैं उन्हें बेहद प्यार करता हूं.'

अनुष्का की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस की वरुण धवन के साथ फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो; में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement