बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की जगजाहिर मुकाबले पर आधारित एक ऑनलाइन वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह वीडियो यूट्यूब के चैनल 'शुद्ध देसी रैप्स' पर उपलब्ध है, जिसमें शाहरुख और सलमान की वेशभूषा में कलाकारों ने अभिनय किया है. यूट्यूब पर वीडियो के बारे में लिखा है, 'यह सिर्फ रैप की लड़ाई नहीं, बल्कि एक संग्राम है, जब बॉलीवुड के दो महानायक एक-दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं.. दो खान के संग्राम में आपका स्वागत है.'
साढ़े तीन मिनट से ज्यादा अवधि वाले इस वीडियो में सलमान जैसा दिखने वाला किरदार अपने खास अंदाज में तरह-तरह के जुमले कहता दिख रहा है. यह वीडियो बॉलीवुड के दोनों खानों के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की घटनाओं पर बनाया गया है.
वीडियों में सलमान बना कलाकार जहां फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मजाक उड़ाता और अपनी फिल्मों के खूब पैसा कमाने की बात कहता दिख रहा है, वहीं शाहरुख का किरदार अदा कर रहा कलाकार फिल्म 'डॉन' और 'रा. वन' की तारीफों के पुल बांधता नजर आ रहा है.
देखें शाहरुख और सलमान पर बना रैप वीडियो:
इनपुट: IANS