बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी हॉरर फिल्म 'अमावस' में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान नरगिस ने कहा कि उन्हें हॉरर फिल्में देखने में मजा आता है. क्योंकि वे रोमांच से भरपूर होती हैं. मजेदार एक्सपीरियंस देती हैं. फिल्म में सचिन जोशी, विवान भतेना, मोना सिंह और अली असगर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. भूषण पटेल द्वारा निर्देशित फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होनी थी. अब 1 फरवरी को रिलीज होगी.
हॉरर फिल्मों में दिलचस्पी के बारे में नरगिस ने आईएएनएस से कहा, "मुझे हॉरर फिल्में पसंद हैं. क्योंकि ये आपको डराती हैं. ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाती हैं, जहां कहानी सामने आती है और चीजें हरकत में आती हैं. यह दिलकश होती हैं. डरावनी कहानी देखकर रोमांच महसूस होता है और यह लत के समान है. 'अमावस' केवल यही एक डरावनी पटकथा है. जो पिछले छह वर्षों में मेरे सामने आई और इसलिए मैं इसे पढ़कर तुरंत उत्साहित हो गई."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
इस कारण हो रही फिल्म रिलीज में देरी
फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने एक बयान में कहा, "हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं."
बता दें कि नरगिस फिल्म राॅकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.