अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'वजीर' का टीजर रिलीज हो गया है. विधु विनोद चोपड़ा, राज कुमार हिरानी और बिजॉय नाम्बियार की इस फिल्म में फरहान और अमिताभ सीरियस रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में फरहान ATS ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं और अमिताभ शतरंज के चैंपियन के किरदार को प्ले कर रहे हैं. फरहान ने हाल ही में अपने फैन्स के लिए इस फिल्म का 1मिनट 19 सेकेंड का टीजर शेयर किया है.
Gives me great pleasure to present the teaser of 'Wazir'. Enjoy!
https://t.co/0zk9bJj4oP
@nambiarbejoy @SrBachchan @aditiraohydari
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 19, 2014
डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के प्रोड्यूसर और राइटर हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.
फिल्म वजीर का टीजर: