scorecardresearch
 

शाहरुख्‍ा ने कहा, 'हम भी करेंगे न्‍यूड पोस्‍टर लॉन्‍च...'

शाहरुख की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के म्‍यूजिक लॉन्‍च के मौके पर किंग खान अपनी पूरी कास्‍ट के साथ नजर आए. मीडिया के ताबड़तोड़ सवालों का जवाब उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में दिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के म्‍यूजिक लॉन्‍च के मौके पर किंग खान अपनी पूरी कास्‍ट के साथ नजर आए. मीडिया के ताबड़तोड़ सवालों का जवाब उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में दिया.

Advertisement

जब शाहरुख से आमिर की फिल्‍म 'पीके' के न्‍यूड पोस्‍टर के बारे में पूछा गया तो वह बोले, 'अभी हम भी कर रहे हैं, बिना कपड़ों के पोस्‍टर....'

शाहरुख खान की 'HNY' के ट्रेलर पर बोले सलमान खान... इसमें किक है!

शाहरुख ने कहा, 'मैं अपने साथी कलाकारों के साथ कोई तुलना नहीं करता, उनका पोस्‍टर उनका है, हमारा पोस्‍टर हमारा है. उनकी फिल्‍में उनकी हैं और हमारी फिल्‍म हमारी हैं. मैं तुलना में कोई विश्‍वास नहीं रखता. खुद की तुलना किसी से करना कभी कारगर साबित नहीं होता, काम आता है तो‍ सिर्फ खुद पर विश्‍वास रखना.

पढ़ें, शाहरुख खान की फिल्म Happy New Year का ट्रेलर हुआ रिलीज

आगे शाहरुख ने कहा कि मैं उम्‍मीद करता हूं कि किक, पीके... सभी फिल्‍म जो हमारा मनोरंजन करती हैं अच्‍छा बिजनेस करें, हमारी फिल्‍म भी ऐसा कर पाए.

Advertisement

ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि डिस्ट्रिब्यूटर यशराज फिल्म्स है.

Advertisement
Advertisement