{mosimage}बॉलीवुड के सुपर स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर की निकट भविष्य में शादी करने की योजना नहीं है. दोनों का मानना है कि इससे उनके कैरियर प्रभावित होंगे. बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने दो साल पहले डेटिंग शुरू की थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर समय समय पर चर्चा होती रही है. दोनों ने कहा कि वे प्यार में बेहद खुश हैं और इस वक्त अपने कैरियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
शादी से प्रभावित होता है कॅरियर
करीना ने कहा, ‘‘हम इस मामले पर अभी बात नहीं करना चाहते. हम इस बारे में भी बात करेंगे लेकिन अभी सैफ अपना प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहते हैं और मैं कुछ अच्छी भूमिकाएं करना चाहती हूं.’’ हाल में फिल्म ‘लव आज कल’ के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाले सैफ ने शादी के बारे में कहा, ‘‘हमें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है. इस वक्त ज्यादा जरूरी है रिश्ते को बरकरार रखना और काम करना है. मैं नहीं जानता कि हमारे विचार कितने उदार हैं, लेकिन शादी के बाद कैरियर प्रभावित तो होता ही है.’’
अपने प्यार का ढिंढोरा नहीं पीटना चाहते थे सैफ
39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह नहीं जानते यह कितना सही होगा कि एक अभिनेत्री जब अपने कैरियर की बुलंदी पर हो उसे अचानक गृहणी के रूप में सिमटना पड़े. लंबे समय तक दोनों के रिश्तों पर चुप्पी बनाये रखने के बारे में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में खान ने कहा कि वह अपने प्यार का ढिंढोरा नहीं पीटना चाहते थे क्योंकि 27 वर्षीय अभिनेत्री का उसी वक्त शाहिद कपूर के साथ संबंध विच्छेद हुआ था. खान ने कहा, ‘‘करीना का उसी वक्त एक संबंध टूटा था और मेरा सोचना है कि हमारे रिश्ते के बारे में ज्यादा बात करना ठीक नहीं था.’’