बॉलीवुड में अक्सर अपनी बोल्ड इमेज और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वाली सनी लियोन एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' के एडल्ड कंटेंट को लेकर चर्चा में है.
हाल ही में सनी लियोन ने इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक ने उन्हें सहज महसूस कराया, जिसके चलते उन्हें इस फिल्म में कुछ भी गलत नहीं लगा. सनी ने कहा, 'हर कलाकार की अपनी पसंद होती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है और इस फिल्म में बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जिसे मैं करना पसंद नहीं करती. लेकिन मैं और मिलाप झवेरी (फिल्म निर्देशक) ने बैठकर तय किया कि हम क्या कर सकते हैं. उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया.'
उन्होंने कहा, 'मैंने महसूस किया कि 'मस्तीजादे' में जो भी सीन हमने किए, वे गलत नहीं हैं और मैं अपने प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित भी नहीं हूं.' प्रीतीश नंदी और रंजिता प्रीतीश नंदी द्वारा को प्रोड्यूस की गई फिल्म 'मस्तीजादे' 29 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास के अलावा रितेश देशमुख भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
सनी का मानना है कि लोग उनके बारे में जो भी सोचें, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लेती.