बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के हालिया 'क्लीवेज' प्रकरण पर अभिनेत्री के साहसी जवाब का यह कहते हुए समर्थन किया है कि वह बहुत साहसी हैं.
दीपिका सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के संगीत लॉन्च पर मौजूद रहीं. अपने क्लीवेज विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से मुझे जो कहना था, वो कह चुकी हूं.
वहीं, शाहरुख ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा, वह लाजवाब था. जैसा उन्होंने किया वैसा करने का साहस हमारे पास नहीं है, हम इसमें यकीन करते हैं और हम इसका समर्थन करते हैं.
दरअसल, दीपिका ने रविवार को अपनी उस फोटो पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसका शीर्षक 'ओएमजी: दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो' था. अपनी ऐसी तस्वीरें देखने के बाद दीपिका ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, 'हां! मैं एक महिला हूं। मेरे पास वक्षस्थल और क्लीवेज है! आपको दिक्कत है?'