scorecardresearch
 

'लैक्मे फैशन वीक' में शाहिद कपूर पहली बार पत्नी मीरा संग नजर आए

अब तक आपने बॉलीवुड के हालिया शादीशुदा कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को एक साथ एयरपोर्ट, जिम या और कई जगहों पर कैमरे में कैद होते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में इस कपल ने अपनी पहली ऑफि‍शि‍यल पब्लिक  अपीयरेंस दी है.

Advertisement
X
शा‍हिद कपूर और मीरा राजपूत
शा‍हिद कपूर और मीरा राजपूत

अब तक आपने बॉलीवुड के हालिया शादीशुदा कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को एक साथ एयरपोर्ट, जिम या और कई जगहों पर कैमरे में कैद होते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में इस कपल ने अपनी पहली ऑफि‍शि‍यल पब्लिक अपीयरेंस दी है.


Advertisement

शाहिद और मीरा लैक्मे फैशन वीक 2015 में रैंप पर नजर आए. . शाहिद हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए और मीरा ने अपने इस ग्लैमरस और एलिगेंट लुक से सबको चौंका दिया. मीरा डिजाइनर मसाबा गुप्ता के आउटफिट में नजर आईं.  काले रंग के ऑफ शोल्डर टॉप संग सफेद रंग की प्लाजो पेंट्स में मीरा राजपूत बेहद खूबसूरत नजर आईं.

कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि शाहिद कपूर पत्नी मीरा संग टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ सकते हैं लेकिन इस कपल ने शो में आने से पहले लैक्मे फैशन वीक 2015 के चौथे दिन पब्लिक  अपीयरेंस दी, जो शानदार नजर आई.

 

 

Advertisement
Advertisement