हाल ही में पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' के पोस्टर को लेकर इतना बवाल मचा कि एक राजनीतिक पार्टी ने पोस्टर्स फाड़ डाले और उनमें आग लगा दी. अब पूनम पांडे का कहना है कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.
पूनम के मुताबिक, 'इससे मुझे ठेस पहुंची है. आमतौर पर मैं इन सब बातों से प्रभावित नहीं होती हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पहली फिल्म को लेकर मुझ पर इस तरह से हमला किया जाएगा. इन सबसे मैं काफी नर्वस हो गई हूं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि सिनेमा की दुनिया में बाहें खोलकर मेरा स्वागत नहीं किया जाएगा. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और ना ही इंडस्ट्री से कोई मदद करने वाला है. लेकिन फिर भी मैंने इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं की थी. मैंने ऐसा क्या कर दिया है जो बहुत खराब है.'
पूनम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी सीमाएं लाघी हैं. मैंने ऐसे कई पोस्टर और होर्डिंग देखे हैं जो बहुत अश्लील हैं. मेरे पोस्टर्स में कुछ भी अनैतिक नहीं है. मैंने पोस्टर्स में अपने प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए हैं.'
पॉर्न स्टार सनी लियोन का नाम लिए बगैर पूनम पांडे ने कहा, 'इस देश के लोग विदेश से आई पॉर्न स्टार को खूब इज्जत देते हैं. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसे अश्लील कहा जाए. मैंने कभी मर्यादा नहीं तोड़ी. 'नशा' कोई पॉर्न फिल्म नहीं है. यह एक मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म है. हां, इस फिल्म में मैं हूं इसलिए अंग प्रदर्शन भी है. लेकिन इसे छोड़ दिया जाए तो फिल्म में और भी बहुत कुछ है.'
पूनम पांडे को लगता है कि उनको निशाने पर लिया गया है. उनके मुताबिक, 'मैं ही क्यूं? मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोग मेरी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. आप मेरे बारे में जो कुछ भी इंटरनेट पर देखते और पढ़ते हैं, मैं वाकई में वैसी ही हूं. ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि मैं और मेरी टीम बैठकर जनता के सामने कोई दूसरी पूनम पांडे पेश करते हैं. मैं घर और बाहर एक जैसी हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरे घरवाले मेरा आचरण पसंद नहीं करते. हालांकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, लेकिन हम एक रूढ़िवादी ब्राहम्ण परिवार से आते हैं. मेरा बर्ताव से मेरे घरवालों को शर्मिंदगी महसूस होती है. लेकिन मैं क्या करूं? मैं ऐसी ही हूं.'
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी सक्रिय पूनम पांडे कहती है कि उन्हें लोगों से जुड़े रहना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, 'जहां तक ट्विटर का सवाल है तो मैं खुद के बारे में उठ रहे सवालों और विवादों का सामना करना पसंद करती हूं. मुझे ट्विटर पर दुनिया से कनेक्ट रहना अच्छा लगता है. इससे मुझे यह पता करने में मदद मिलती है कि लोग मेरे बारे में क्या बात कर रहे हैं.'