scorecardresearch
 

हमें अन्ना का समर्थन तो करना ही होगाः प्रकाश झा

गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में पूछे गए प्रश्न पर निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, ‘मैं उनका वैचारिक समर्थन करता हूं. मैं भ्रष्टाचार हटाने का समर्थक हूं. लोकपाल विधेयक हो या न्यायपालिका को जवाबदेह बनाने सम्बन्धी विधेयक हो. हमें उसका समर्थन तो करना ही होगा.’

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में पूछे गए प्रश्न पर निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, ‘मैं उनका वैचारिक समर्थन करता हूं. मैं भ्रष्टाचार हटाने का समर्थक हूं. लोकपाल विधेयक हो या न्यायपालिका को जवाबदेह बनाने सम्बन्धी विधेयक हो. हमें उसका समर्थन तो करना ही होगा.’ भविष्य में हजारे पर फिल्म बनाने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हजारे बहुत बड़े हैं और उनके अनेक पहलू हो सकते हैं. अब देखिये आगे कैसा विचार बनता है.’

Advertisement

जानें क्‍या है जन लोकपाल?

अपनी ताजा विवादित फिल्म ‘आरक्षण’ पर पाबंदियों के दौर से उबरने के बाद निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि आखिरकार उनका मकसद पूरा हुआ और वह विवाद के लिये किसी को दोष नहीं देना चाहते.

झा ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश से रास्ता साफ होने पर फिल्म के उत्तर प्रदेश में रिलीज होने के बाद आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आरक्षण जैसे ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित फिल्म के उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन पर शुरुआती रोक का बुरा प्रभाव जरूर पड़ा लेकिन आखिरकार वह अपने मकसद में कामयाब रहे.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

उन्होंने कहा, ‘मेरा मकसद पूरा हुआ. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता. जिन लोगों ने इस पर प्रतिबंध लगाया, उनकी अपनी सोच रही होगी. आशंकाओं के आधार पर ही उन्होंने वह कार्रवाई की होगी. हालांकि वह अंतत: गलत साबित हुई.’

Advertisement

सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिये मशहूर इस फिल्मकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन रोकना दुर्भाग्यपूर्ण था और यह फैसला प्रतिक्रिया में लिया गया, लेकिन वह इसके लिये किसी को दोष नहीं देना चाहते.

फोटो: अन्‍ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘आरक्षण’ की रिलीज से एक दिन पहले 11 अगस्त की रात को राज्य में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. हालांकि गत शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य में फिल्म रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया था.

झा ने आरक्षण का प्रदर्शन रोके जाने के खिलाफ अपनी अपील पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक और दूरगामी करार दिया.

झा ने कहा, ‘यह फिल्म उद्योग के लिये बहुत बड़ा फैसला है. इस निर्णय से यह तय हो गया है कि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद कोई भी सरकार फिल्म का प्रदर्शन कुछ वक्त के लिये निलम्बित तो कर सकती है लेकिन उस पर पाबंदी नहीं लगा सकती. यह मेरे जैसे फिल्मकारों की स्वायत्तता के लिये अच्छी बात है.’

जानें कौन हैं अन्ना हजारे

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘मैं मुद्दों पर फिल्म बनाता हूं. जाहिर है, उन मुद्दों पर दूसरों का अपना दृष्टिकोण होगा. मैं सबके नजरिये को समझने की कोशिश करता हूं. कभी कामयाबी मिल जाती है और कभी नहीं भी मिलती है.’

Advertisement
Advertisement