अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि अगर आप फिट हों और आपको यकीन हो कि आप अच्छी दिखेंगी, तो फिल्म के लिए बिकिनी पहनने में कोई बुराई नहीं है.
बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए बिकिनी पहनना कोई बड़ी बात नहीं है. आप अगर फिट हैं तो आप अच्छी लगेंगी. अगर यह तड़क-भड़क वाली फिल्म है तो यह (बिकिनी) आपका ग्लैमर बढ़ाएगी.' उन्होंने 'धूम 2' और 'प्लेयर्स' में बिकिनी पहनी थी. बिपाशा ने कहा, 'मेरे लिए यह बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब मैंने पहली बार बिकिनी पहनी तो मेरे हाथ-पैर फूल गए थे. 'धूम 2' के दौरान मैं एकदम फिट थी. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती.'
बिपाशा को फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'क्रीचर 3डी' की रिलीज का इंतजार है. विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म अगले माह रिलीज होगी.