आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबरों की तरफ संकेत और पुख्ता हुए. गुरूवार रात यह कपल विदेश रवाना हुआ. वहीं बिग बॉस में हितेन तेजवानी की पत्नी ने हिना खान को जमकर लताड़ा. जानें और क्या हैं आज की बड़ी खबरें..
शादी की अटकलों के बीच स्विस एयर से रवाना हुए विराट-अनुष्का
दो दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 12 दिसंबर को इटली में शादी करने वाले हैं. गुरुवार को अनुष्का ने मुंबई से अपने परिवार के साथ स्विस एयरवेज की फ्लाइट और विराट ने दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी. विराट ने अपना चेहरा आधा छुपाया हुआ था, जिससे ज्यादातर लोग उन्हें एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाए.
एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आने के बाद पुख्ता हो चुका है कि खबरें निराधार नहीं हैं. अनुष्का के साथ उनके पारिवारिक गुरु अनंत महाराज भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. कहा यह भी जा रहा है कि अनुष्का के पड़ोसियों को शादी का निमंत्रण भी मिल गया है. अनुष्का के पापा खुद पड़ोसियों को फोन कर निमंत्रण दे रहे हैं. पड़ोसियों को ये बातें अपने तक रखने के लिए भी कहा गया है.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
पिछले दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान और फिल्म एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने मुंबई में शादी की थी. इन दिनों ये कपल अपने हनीमून के लिए मालदीव गया हुआ है. गुरुवार को सागरिका ने जहीर खान की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर फैंस के साथ ही फ्रेंड्स के भी कमेंट आ रहे थे और सबसे कमेंट किया सानिया मिर्जा ने जिसके बाद से कमेंट को खबर बनते देर नहीं लगी.
सागरिका ने इंस्टाग्राम जहीर की फोटो शेयर की, जिसमें समुद्र किनारे डेक में लगे नेट पर जहीर खान आराम कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सागरिका ने लिखा, आखिरकार हम लोग हनीमून के लिए मालदीव पहुंच ही गए. सानिया ने जहीर की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि लग रहा है कि ये अकेले ही हनीमून मना रहा है. इस कमेंट के बाद से लोगों ने इस बात को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
बिग बॉस में हितेन की पत्नी ने हिना खान को जमकर फटकारा
बिग बॉस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क स्टैच्यू चल रहा है. जिसके दौरान कंटेस्टेंट के घरवालों उन्हें आकर सरप्राइज कर रहे हैं. बिग बॉस के सबसे सुलझे सदस्य हितेन से मिलने उनकी पत्नी गौरी आईं. गौरी ने घर में आकर हिना खान की क्लास लगाई है.
गौरी ने घर में सबसे पहले हितेन से बातचीत की. फिर वह हिना खान के पास गईं और उन्हें कहा कि हितेन इस गेम को खेलने के योग्य हैं और उन्हें किसी दूसरे की सलाह की जरूरत नहीं है. इससे पहले भी गौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं हिना को नहीं जानती हूं. घर के उनके बिहेवियर को देखकर उनके प्रति धारणा बनाना सही नहीं है. घर में बहुत सारी चीजें होती हैं जिससे इंसान परेशान हो जाता है और आउट ऑफ कंट्रोल गलत बातें कहता है.
REVIEW: टाइम पास है फुकरे रिटर्न्स, पहली जैसी बात नहीं
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 2013 की रिलीज फिल्म फुकरे का दूसरा पार्ट ''फुकरे रिटर्न्स'' रिलीज हुआ है. 'फुकरे रिटर्न्स' 8 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म की शुरुआत काफी दिलचस्प है. कहानी सुनाने का ढंग अच्छा है और फिल्म के जितने भी किरदार हैं उनमें से वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और रिचा चड्ढा का किरदार काफी खिलकर बाहर आया है. सबसे ज्यादा हंसी पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में आती है. चुचा का किरदार भी बहुत फनी है.
फिल्म की कहानी का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि घोटाले के बारे में जिक्र करने की कोशिश की है, लेकिन उसके आते-आते मुद्दे की तरफ से सबका ध्यान भटक जाता है.फिल्म का पहला हिस्सा धीरे-धीरे चलता है. सेकंड हाफ में थोड़ा सा पिकअप लेती है. क्लाइमेक्स काफी घिसा-पिटा सा है, जिसे दुरुस्त किया जा सकता था.
कंगना ने किया रितिक के झूठ का पर्दाफाश, VIDEO में सबूत का दावा
पिछले कुछ समय से कंगना रनौत और रितिक रोशन की कंट्रोवर्सी पर विराम लगा हुआ था. लेकिन यह विवाद अब एक बार फिर से उठा है. कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्धिकी रितिक के झूठ का पर्दाफाश करते दिखे.
बता दें, पिछले दिनों रितिक रोशन ने एक न्यूज चैनल को इस विवाद पर इंटरव्यू दिया था. जिसे आधार बनाकर अब कंगना के वकील ने रितिक के झूठ को एक्सपोज किया है.