scorecardresearch
 

विराट-अनुष्का की शादी में हुई लड़ाई, भिड़ गए डिजाइनर और फोटोग्राफर

सोमवार को हुई सीक्रेट वेडिंग में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए. लेकिन इस फैमिली फंक्शन में कम लोगों की मौजूदगी के बीच भी लड़ाई-झगड़ा हो गया...

Advertisement
X
न्यूली वेडिंग कपल विराट-अनुष्का
न्यूली वेडिंग कपल विराट-अनुष्का

Advertisement

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इटली के फ्लोरेंस में शादी की. तीन दिन तक चले इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई इस शादी से जुड़ी अबतक सारी खबरें फैंस को पसंद आई हैं. लेकिन इस शादी में डिजाइन और फोटोग्राफर की भिडंत भी हो गई है.

विराट-अनुष्का के डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी और फोटोग्राफर जोसफ रधिक के बीच सोशल मीडिया पर मनमुटाव हो गया. हुआ यूं कि सब्यसाची ने शादी के बाद अपने डिजाइंस को शो करने के लिए अनुष्का-विराट की शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी. लेकिन सब्यसाची ने जोसफ की क्लिक की हुई इन फोटोज में उन्हें फोटो क्रेडिट देना भी जरूरी नहीं समझा.

Advertisement

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक

The royal portrait. Made this image of these two while standing in a narrow hallway. Lit them with an Icelight held by @noeldavidraj. While my favorite from this series is a different image, @anushkasharma seems to really like this particular version. So here it is. 😁 It's so strange to make a portrait of someone who's been photographed so many times! When I first met these two, Anushka said "All I want is my wedding moments to be captured and I don't want anything filmy!". This was music to my ears but I also really wanted to make a couple of timeless posed portraits and we negotiated a window of 3-5mins per event to make a portrait. This was one of them! 😍 #portraitsbyjr #rsa_portraits #sonyalpha #portraitproject #portraitinspiration #portraitpage #moodygrams #fatalframes #discoverportrait #agameoftones #artofvisuals #humanedge #virushka #viratanushka #weddedwonderland #wedphotoinspiration #instalove #instawedding #love #bride #indianbride #bigfatindianwedding

A post shared by Joseph Radhik (@josephradhik) on

इस बात से नाराज जोसफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विराट-अनुष्का की सगाई की फोटो शेयर करते हुए ये पोस्ट की. जोसफ ने लिखा कि अनुष्का चाहती थीं कि उनकी शादी की फोटोज पोट्रेट फ्रेम में हों इसलिए हमने हर फोटो को उसी एंगल से क्ल‍िक करने की कोशिश की. और ये फोटो उनमें से एक है.

Advertisement

जोसफ ने आगे कहा कि मुझे दुख है कि सब्यसाची की टीम ने इस फोटो को अपना वर्क शो करने के लिए इस्तेमाल किया. और उन्होंने फोटो क्रेडिट देना भी जरूरी नहीं समझा.

शादी में अनुष्का ने पहना ये झुमका, दीपिका भी कर चुकी हैं ट्राई

@anushkasharma @virat.kohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi For all jewellery related queries, kindly contact sabyasachijewelry@sabyasachi.com Image Courtesy: @storiesbyjosephradhik #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharma #ViratKohli

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

सोमवार की रात सब्यसाची मुखर्जी ने विराट-अनुष्का की शादी की तस्वारें पोस्ट की थीं. इस तस्वीरों के जरिए सब्यसाची ने अपने काम के बारे में डिटेल बताई थी. लेकिन वो जोसफ को फोटो क्रेडिट देना भूल गए. बता दें कि जोसफ अवॉर्ड विनिंग वेडिंग फोटोग्राफर हैं.

Advertisement
Advertisement