scorecardresearch
 

एमिरेट्स पैलेस में शूट होने वाली पहली फिल्म बनी Welcome Back

फिरोज नाडियाडवाला की अगली फिल्म वेलकम बैक को जनवरी में रिलीज करने के इरादे से इसकी शूटिंग जोर-शोर से की जा रही है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस में हुई.

Advertisement
X
वेलकम बैक
वेलकम बैक

फिरोज नाडियाडवाला की अगली फिल्म वेलकम बैक को जनवरी में रिलीज करने के इरादे से इसकी शूटिंग जोर-शोर से की जा रही है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस में हुई.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग के लिए रॉयल फैमिली से कई बार संपर्क साधा गया. वेलकम बैक इस पैलेस में शूट होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है. यहां हर किसी को शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाती. दुनिया भर में वेलकम बैक दूसरी फिल्म है जिसकी शूट एमिरेट्स पैलेस में हुई है, इससे पहले हॉलीवुड की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-7 ही शूट की जा सकी है.

सूत्रों की माने तो पैलेस का गुंबद वाला हिस्सा अबु धाबी की रॉयल फैमिली का है, जिसे इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का लिविंग रूम दिखाया गया है. फिरोज इस खबर की पुष्टि करते हैं कि, "फास्ट एंड फ्यूरियस-7 के बाद सिर्फ वेलकम बैक ही है जो अबुधाबी के एमिरेट्स पैलेस में शूट हुई है.”

फिल्म में जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और शाइनी आहूजा लीड रोल में हैं जबकि फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement