अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'वेलकम' (2007) की सीक्वल 'वेलकम बैक' का पहला लुक रिलीज हो गया है.
रविवार को ऑनलाइन ऑन-डिमांड एंटरटेनमेंट पोर्टल फोम इरोज इंटरनेशनल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस लुक को लॉन्च किया. फिल्म 'वेलकम' में लीड रोल निभा चुके अक्षय कुमार और कटरीना कैफ सीक्वल में नहीं हैं. वहीं, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल अपनी पिछले किरदारो में ही बरकरार हैं.
'वेलकम बैक' का पहला लुक इस फिल्म के हर एक कलाकार का परिचय कराकर एक अनूठे
अंदाज में लॉन्च किया गया. फिल्म में लीड रोल निभा रहे जॉन अब्राहम ने इसका पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया. उन्होनें ट्वीट करते
हुए लिखा, 'वेलकम बैक' की फर्स्ट लुक अब.'
First
Look #WelcomeBack @ErosNow pic.twitter.com/wwHurWFBQa
— John Abraham (@TheJohnAbraham)
July 4, 2015
मूल फिल्म की तरह इसमें भी 'मजनू भाई' की भूमिका निभा रहे अनिल कपूर ने भी ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया और लिखा, 'वेलकम बैक' नाम तो सुना होगा. मिस तो किया होगा.' यह फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को जारी होगा.
इनपुट: IANS