scorecardresearch
 

'वेलकम बैक' के लिए मुंबई में बनाया गया 'एमिरेट्स पैलेस'

फिल्म 'वेलकम बैक' ​लिए ​डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने फिल्म में एक स्पेशल वेडिंग सॉन्ग को शूट करने के लिए अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस की के जैसा ही एक सेट मुंबई में तैयार करवाया है. इस सेट पर 'तूती बोले वेडिंग दी' सॉन्ग का शूट किया जाएगा.

Advertisement
X
'वेलकम बैक' के एक स्पेशल सॉन्ग शूट के लिए मुंबई में बनाया गया 'एमिरेट्स पैलेस'
'वेलकम बैक' के एक स्पेशल सॉन्ग शूट के लिए मुंबई में बनाया गया 'एमिरेट्स पैलेस'

फिल्म 'वेलकम बैक' ​लिए ​डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने फिल्म में एक स्पेशल वेडिंग सॉन्ग को शूट करने के लिए अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस की के जैसा ही एक सेट मुंबई में तैयार करवाया है. इस सेट पर 'तूती बोले वेडिंग दी' सॉन्ग शूट किया जाएगा.

Advertisement

अनीस कहते हैं, '​हमने एक दिन का शूट असल जगह पर किया है, लेकिन हमें बाद में यह लगा कि सॉन्ग में और भी लोगो की जरुरत है तो हमने एक सेट बनाया जिसमें और ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट को भी शामिल किया गया. यह सेट आर्ट डायरेक्टर शैलेश महाडिक ने डिजाइन किया है, इसे बनाने में लगभग 20 दिन लगे और 3 करोड़ 50 लाख खर्च हुए हैं.

इस स्पेशल सॉन्ग में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, श्रुति हसन, अंकिता श्रीवास्तव, नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ परेश रावल और शाइनी आहूजा भी दिखाई देंगे. फिल्म 'वेलकम बैक' 4 सितम्बर 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement