scorecardresearch
 

'गजनी' में धूम्रपान विरोधी अभियानों का स्‍वागत

राष्ट्रीय तम्बाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने फिल्म गजनी में धूम्रपान विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए फिल्म के निर्माता ए.आर. मुरुगादास तथा फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता आमिर खान के प्रयासों की जमकर सराहना की है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

राष्ट्रीय तम्बाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने फिल्म गजनी में धूम्रपान विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए फिल्म के निर्माता ए.आर. मुरुगादास तथा फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता आमिर खान के प्रयासों की जमकर सराहना की है.

फिल्म के एक दृश्य में आमिर को कुछ गुंडो की पिटाई करते दिखाया गया है, जो फिल्म में आमिर की प्रेमिका बनी अभिनेत्री के मना करने के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने से बाज नहीं आते हैं. फिल्म के इस दृश्य को तम्बाकू विरोधी लॉबी ने काफी सराहा है. एनओटीई के महासचिव सुभाष सालकर ने पत्र के माध्यम से आमिर के इस प्रयास की सराहना करते हुए लिखा है कि हम मुरुगादास और आमिर की तारीफ करते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से धूम्रपान विरोधी अभियान को सहारा दिया है. पर जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, हम इस अभियान को लागू करने के लिए किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते.

सात जनवरी को लिखे गए पत्र में सालकर ने आमिर को जानकारी मुहैया कराने के मकसद से लिखा है कि फिल्म अभिनेताओं को देखकर ही अधिकांश बच्चे पहली बार धूम्रपान करते हैं और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. पत्र के मुताबिक, 52 प्रतिशत युवा सेलेब्रिटी लोगों को देखकर पहली बार धूम्रपान करते हैं. हमें यह बताते हुए खासा दुख होता है कि खुले तौर पर सिगरेट पीने वालों के कारण कई ऐसे लोग भी इसके दुष्प्रभावों की चपेट में आते हैं, जिन्हें धूम्रपान से कोई सरोकार नहीं होता.

Live TV

Advertisement
Advertisement