अब बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी पर भी एब्स बनाने का जुनून सवार हो गया है. वह अपनी खूबसूरत बॉडी के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान दे रही हैं.
नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे एब्स बनाने हैं इसलिए खानपान पर ध्यान दे रही हूं. मैंने पांच हफ्तों में तीन किलो वजन कम कर लिया है. रोज संतुलित भोजन ले रही हूं और जमकर कसरत कर कर रही हूं.'
Need abs, so logging in everything I eat! I've lost 3kg in 5wks. Healthy food &1 intense workout every other day! 💪💃😎 pic.twitter.com/SWbMuqdyp9
— Nargis (@NargisFakhri) March 6, 2015
नरगिस की डेली रूटीन के मुताबिक, वह ब्रेकफास्ट और लंच में सिर्फ 300 कैलरी ले रही हैं. वह खाने में ऑर्गैनिक चुकंदर, कच्ची प्याज और उबले अंडे जैसी चीजें ले रही हैं. रणबीर कपूर के अपोजिट 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली नरगिस 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'मैं तेरा हीरो' में नजर आई थीं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किक' के आइटम सॉन्ग 'यार ना मिले' में भी जलवे बिखेरे थे.
-इनपुट IANS से