scorecardresearch
 

पर्दे पर NSA अजित डोभाल का रोल करेंगे अक्षय कुमार, ऐसी है चर्चा

खबर है कि अक्षय कुमार डायरेक्टर नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का रोल निभाते नजर आएंगे. अक्षय कुमार इससे पहले नीरज पांडे की मूवी बेबी और स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
अजित डोवाल
अजित डोवाल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देशभक्ति कंटेंट पर बेस्ड फिल्मों का मशहूर चेहरा हैं. खबर है कि अक्षय कुमार डायरेक्टर नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का रोल निभाते नजर आएंगे. अक्षय कुमार इससे पहले नीरज पांडे की मूवी बेबी और स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं. अब ये हिट जोड़ी तीसरी बार साथ आएगी.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजित डोभाल पर बनने वाली इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और नीरज पांडे साथ आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार अजित डोभाल का रोल निभा सकते हैं. ये एक थ्रिलर मूवी होगी, जो कि अजित डोभाल के करियर के अहम पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है. अभी रिसर्च का काम जारी है.

हालांकि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने में समय लगेगा. इसकी वजह अक्षय कुमार और नीरज पांडे का अपने करंट प्रोजेक्ट में बिजी होना है. सूत्र के मुताबिक, नीरज पहले अजय देवगन के साथ फिल्म चाणक्य बनाएंगे. जिसकी कुछ समय पहले घोषणा हुई है. अक्षय कुमार को भी अपनी शुरू हो चुकी फिल्मों का काम खत्म करना है. टीम चाहती है कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक कर लिया जाए.

Advertisement

सुलझा अक्षय कुमार-नीरज पांडे के बीच का झगड़ा!

इससे पहले नीरज पांडे और अक्षय कुमार के बीच लड़ाई की खबरें थीं. रिपोर्ट्स थीं कि दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब नीरज की अय्यारी और अक्षय कुमार की पैडमैन के बॉक्स ऑफिस क्लैश के आसार बने. हालांकि बाद में नीरज पांडे ने फिल्म अय्यारी की रिलीज डेट को आगे खिसका लिया था. कहा गया कि दोनों के बीच हुए मनमुटाव की वजह से क्रैक नाम के प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

फैंस के लिए NSA अजित डोभाल के रोल में अक्षय कुमार को देखना एक्साइटिंग होगा. डोवल ने अपने सफल करियर में कई सारे मजेदार ऑपरेशन को अजाम दिया है उधर, 15 अगस्त को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल रिलीज हो रही है. जो कि भारत के पहले मार्स मिशन पर बेस्ड है.

Advertisement
Advertisement