संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर मूवी सड़क का सीक्वल बनने वाला है. खास बात ये है कि सड़क-2 में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. पापा के डायरेक्शन में आलिया पहली बार काम करेंगी. मूवी में आलिया के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं पिता के साथ काम करने से पहले आलिया थोड़ी डरी हुई हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ''सड़क-2 में पिता के साथ जर्नी शुरू करने से पहले मैं थोड़ा डरी हुई हूं. हालांकि मैं पिता से रोजाना संपर्क में रहती हूं.'' उन्होंने कहा- मेरे पिता सोचते हैं कि मैंने अपने आगे एक दीवार खड़ी की है जिसे वे तोड़ना चाहते हैं. बता दें, 1991 की रोमांटिक थ्रिलर 'सड़क' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. कुछ समय पहले सड़क-2 का टीजर रिलीज किया गया था.
रणबीर कपूर संग रिलेशन पर बोलीं आलिया
वहीं पर्सनल लाइफ पर बोलते हुए आलिया ने कहा- ''इससे पहले मैंने कभी नहीं देखा कि मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में इस कदर बातें हो रही हो. ऐसी बातें मुझे परेशान नहीं करती. लेकिन मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं है. रिलेशनशिप मेरे लिए उपलब्धि नहीं है बल्कि जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है.''