अनन्या पांडे ने इस साल करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री की है. 20 साल की उम्र में अनन्या पांडे ने करियर की पहली सफलता का स्वाद चखा. लेकिन कम उम्र होने की वजह से उन्हें मुंबई के एक क्लब में एंट्री रोके जाने की खबर है. अंडरएज होने की वजह से अनन्या पांडे को क्लब में एंट्री नहीं दी गई.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के लोवर परेल क्लब में अनन्या पांडे को जाने से रोका गया. क्लब में 24 साल और उससे ऊपर के लोगों की एंट्री है. लेकिन अनन्या अभी 20 साल की हैं. इस वजह से क्लब ने अनन्या को एंट्री देने से मना कर दिया. अनन्या पांडे को पिछले हफ्ते उनकी दोस्त सुहाना खान, आर्यन खान और शनाया कपूर संग स्पॉट किया गया था. सुहाना लंदन से कजिन की शादी अटेंड करने के लिए कोलकाता आई थीं.
View this post on Instagram
The prom king and queen have arrived 😋💕 @tigerjackieshroff #CreateTogetherWithSOTY2 @dharmamovies
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर की रिलीज के बाद अनन्या पति पत्नी और वो में दिखेंगी. फिल्म में अनन्या के अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अनन्या के काम को पसंद किया गया. उन्हें बॉलीवुड का फ्यूचर स्टार भी कहा जा रहा है.
फिल्मों के अलावा अनन्या अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन संग रिलेशन की खबरों को लेकर छाई रहती हैं. हाल ही में जब एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से कार्तिक आर्यन संग रिलेशन के बारे में सवाल किया गया. जवाब में अनन्या ने कहा कि ये क्यूट है, फन है. हां मैं खुश हूं.