फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सम्मान में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स का आगाज होने वाला है. इसे 16 और 18 सितंबर को मुंबई के SVP स्टेडियम में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 20वें आइफा अवॉर्ड्स को अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना होस्ट करने वाले थे. लेकिन आखिरी वक्त पर होस्टिंग लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है. जानते हैं क्या..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर को आखिरी वक्त पर ड्रॉप कर ऑर्गनाइजर्स ने कार्तिक आर्यन को होस्टिंग के लिए चुना है. अब कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना 20वें आइफा अवॉर्ड्स के रंगारंग कार्यक्रम को होस्ट करेंगे. आइफा अवॉर्ड्स में सलमान खान, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ, सारा अली खान जैसे सितारे नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Watcha lookin at ??? #saturdayswag
Advertisement
अगर ये खबर सच निकलती है तो ज अर्जुन कपूर को ऐन मौके पर ड्रॉप करने पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. दूसरी तरफ अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड थी. मूवी को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन फिल्म कमाई के लिहाज से उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
अर्जुन कपूर की कई फिल्में पाइपाइलन में हैं. इनमें पानीपत, संदीप और पिंकी फरार शामिल है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा संग अपने अफेयर की वजह से भी चर्चा में रहते हैं.